सहायक उर्दू अनुवादक में पास होने वाले या पास न होने वाले सभी
परीक्षार्थी के लिए बहुत ज़रूरी पोस्ट
दोस्तों दिनांक
7/7/2022 को सहायक उर्दू
अनुवादक का रिज़ल्ट पब्लिश हुआ जिस में 1374 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए| जब की शेष परीक्षार्थी
निराश हो गए हैं तो आइये जानते हैं इस का हल जो पास हो गए उनकी समस्या का समाधान और
जो पास नहीं हो सके क्या उन्हें अभी मौका मिलेगा या नही।
सबसे पहला और
अहम् सवाल जो पास नहीं हो सके हैं उनका ये है कि...
सवालः
जो परीक्षार्थी पास न हो सके क्या उनको अब रिज़ल्ट की उम्मीद बिलकुल ही छोड़ देनी चाहिए ?
तो इस का जवाब
है, नहीं! बिलकुल नहीं
अभी
बहुत मुमकिन है की उन्हें एक मौका और मिलेगा |
जी
हाँ दोस्तों! जिन परीक्षार्थी का नाम अभी पास लिस्ट में नहीं आया है यदि काउंसलिंग
के समय सीट्स खाली बचती है तो BSSC
जब 2nd मेरिट लिस्ट निकालेगी तो उनका भी नाम
उस लिस्ट में जरूर आ सकता है, इसलिए अभी निराश होने की ज़रूरत नहीं है, मगर अपने कागज़
ज़रूर तय्यार करवा लेने चाहिये
समस्या 2 : क्या
- क्या कागज़ात लगेंगे ?
तो दोस्तों BSSC
ने जो नोटिफिकेशन निकाला है उस के अनुसार ये सभी कागज़ात रखने ज़रूरी होंगे।
1. PT और MAINS दोनों का एडमिट कार्ड
2. मैट्रिक
का मार्कशीट व सर्टिफिकेट
3. इंटर
का मार्कशीट व सर्टिफिकेट (उर्दू में 100 नंबर होना अनिवार्य है )
4. जाति
प्रमाण पत्र
5. BC, EBC के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
6. जेनरल
वालों के लिए EBC सर्टिफिकेट
7. आधार
/ वोटर आई डी/ पैन (या जिस में भी फोटो हो
कोई भी प्रमाण पात्र)
8. तीन
पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो (हाल का)
(बाकी कोटे का विवरण वेबसाइट पर ले
सकते हैं)
अब आते हैं दोस्तों असल समस्या की तरफ
सवाल : मेरा नन
क्रीमी लेयर कब से कब तक का होना चाहिये?
जवाब : 04/12/2018
से 04/12/2019 तक का
सवाल : 2018 से
पहले का है तो क्या होगा
जवाबः साथ में
फार्म संख्या 18 बी जो वेबसाइट पर है उसे भर कर जमा कर दें कोई दिक्कत नहीं है|
सवाल : मेरा NCL 2020 के बाद का है
जवाब : आप भी जमा
कर सकते हैं BSSC आयोग आप के NCL पर रिमार्क्स में लिख देगा NCL 2020 का है बाकी कोई दिक्कत नहीं है
सवालः मेरा NCL अगर 2020 के बाद का हो तो क्या मुझे
चुन लिया जाएगा ?
जवाबः जेनरल आधार
पर आपके अंको का मूल्यांकन होगा यदि आप का नंबर जेनरल कैटेगरी में पास नंबर के सामान
होगा तो आप ज़रूर चुने जाएंगे
सवाल : मेरा जाति
गलत भरा गया था तो क्या होगा ?
जवाबः आप सही
जाति का सर्टिफिकेट जमा कीजिएगा|
सवालः अगर पहले
जाति गलत भरा गया हो अब सही जाति जमा करेंगे तो क्या मेरा चुनाव होग?
जवाब : आप के
अंकों का मूल्यांकन होगा यदि आपकी जाति के अनुसार आप का नंबर पाया जाएगा तो आप ज़रूर
उस फाइनल लिस्ट में चुने जाएंगे|
सवाल : मेरा सिलेक्शन
उर्दू अनुवादक में हो चूका है क्या सहायक के लिए मुझे जाना चाइये ?
जवाब : बेहतर
है की जाएं, फिर आपकी मर्जी हो जिस को ज्वाइन करना हो उसे ज्वाइन करें लेकिन बेहतर
होगा आप उर्दू अनुवादक का पोस्ट ज्वाइन करें।
नोट
: ये सारे डाटा उर्दू अनुवादक के process से लिए गए हैं और सहायक उर्दू आवेदक
की भी भर्ती process समान है
यदि
आपके और भी कोई प्रश्न हों आप कमेंट कर के बताएं हम आपके सवाल का जवाब भी जल्द ही इस
पोस्ट पर अपडेट कर देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hamari ye post aapko kaisi lagi, apni raay comment kar ke hame zarur bataen. Post padhne k lie Shukriya 🌹